Dr. Mukesh Dikshit!
Principal, Chairperson College.

विष्णुकांति महाविद्यालय छीतापार लोरमी जिला मुंगेली छत्तीसगढ़

Founded On :1 Aug 2023

Founder Director : Mr. Sunil Lahre

  • आज के आधुनिक युग में पूरे विश्व में उच्च शिक्षा का एक अलग ही महत्व है जिसे हर युवा वर्ग को उनके उज्जवल भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्राप्त करना इतना जरूरी है जैसे मानव व अन्य जीवो को जीवित रहने के लिए भोजन। स्कूल शिक्षा के बाद जब तक कोई व्यक्ति उच्च शिक्षा हासिल नही कर लेता तब तक उनकी मानसिक विकास व भविष्य में अच्छी नौकरी प्राप्त करने की कल्पना नही की जा सकती है। स्कूली शिक्षा के साथ ही उच्च शिक्षा की अलख जगाने और शिक्षा का व्यापक प्रचार प्रसार करने और जन जन तक उच्च शिक्षा को पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है इसलिए हमने पुरनदास तिलमत बाई जन सेवा समिति लोरमी की गठन किए और विष्णुकांति महाविद्यालय छीतापार लोरमी की संचालन सुनिश्चित हुवा। हमने अपना काम किया लेकिन ये सफलता तभी मिलेगी जब हमारे महाविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अधिक से अधिक छात्र छात्राए अच्छी सेवा में जाएंगे और अपने माता पिता ग्राम तहसील जिला प्रदेश देश विदेश में नाम कमाएंगे। अतः आपसे निवेदन आप अच्छे से पढ़े लिखे तथा औरों को पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित करें। आपका अपना सुनील घृतलहरे संचालक विष्णुकांति महाविद्यालय छीतापार लोरमी जिला मुंगेली छ. ग.